ब्लॉगर में एड्स कैसे लगाते है ? Blogger Me ads kaise lagate hai ?

ब्लॉगर में एड्स कैसे लगाते है ? Blogger me ads kaise lagaye ?
नमस्कार दोस्तों ,
क्या आपने एडसेन्स का अप्रूवल अपने ब्लॉग के लिए ले लिया है ,और अब ब्लॉग में एड्स Ads कैसे लगाए (lagaye ) ये नहीं समझ आ रहा है तो कोई बात नहीं , मैं इस आर्टिकल में यही बताने वाला हु की ब्लॉगर blogger  में एड्स ads कैसे सेट करते है या लगाते है।

ब्लॉगर में एडसेंस के एड्स कैसे लगाए ? Blogger me adsense ke ads kaise lagaye ?
दोस्तों , आप अपने ब्लॉगर Blogger  में साइड  side में निचे पोस्ट के बिच में , पोस्ट के ऊपर  , पोस्ट के निचे , आदि  जगहों पर एड्स लगा सकते है। अपने ब्लॉगर में एड्स ads  लगाने के लिए निचे दिए गए  स्टेप्स को फॉलो करे।
Blogger Me ads kaise lagaye
ब्लॉगर में एड्स लगाने का तरीका 
Blogger me ads lagane ka tarika
ब्लॉगर में एड्स २ तरीके से लगाया जाता है एक होता है रेस्पॉन्सिव एड्स और दूसरा होता है फिक्स्ड एड्स। रेस्पोंसिव एड्स का मतलब है की एड्स स्क्रीन के हिसाब से सेट हो जाता है , जबकि फिक्स्ड एड्स में ये सुविधा नहीं है।

१) ब्लॉगर में रेस्पोंसिव एड्स  Responsive ads कैसे लगाए ?
Blogger me responsive ads kaise lagate hai?
ब्लॉगर में रेस्पॉन्सिव एड्स responsive ads लगाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके हम सीखेंगे की ब्लॉगर में रेस्पॉन्सिव एड्स कैसे लगाते है।

स्टेप्स -१ सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर में लॉगिन हो जाइये। 


स्टेप-२ अब ब्लॉगर के मेनू बार से लेआउट सेक्शन पर क्लिक कीजिये। ( जैसा निचे फोटो में है )

ब्लॉगर में रेस्पोंसिव एड्स  Responsive ads कैसे लगाए lagaye

स्टेप्स -३  अब ऐड ए गैजेट Add a Gadget  बटन पर क्लिक करे। 


स्टेप्स-४  अब एडसेंस  Adsense आप्शन के सामने दिए गए (+) बटन पर क्लिक करे। 


स्टेप्स -५  अब सेव save  बटन पर क्लिक कीजिये। 
(दोस्तों , गूगल पहले से ही रेस्पॉन्सिव एड्स Responsive Ads  फॉर्मेट देता है अगर आपको एड्स का साइज काम या ज्यादा करना चाहते है तो सबसे ऊपर जहां फॉर्मेट लिखा है वहां दिए गए ऑप्शन में से अपने पसंद का फॉर्मेट भी चुन सकते है लेकिन मै आपको कहूंगा आप कुछ भी छेड़छाड़ न करे ) 



ऊपर के स्टेप्स फॉलो करके आप ब्लॉगर के साइड में एड्स लगाते है।  आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके २ ३ ४ एड्स लगा सकते है ये आपके ऊपर है की आप कितना ऐड साइड बार में लगाना चाहते है ,
दोस्तों जहा जहा add Gadget का बटन है वहां वहा आप एड्स लगा सकते हो। अभी आपको निचे भी दिख रहा होगा add Gadget  का बटन वहाँ भी आप एड्स लगा सकते है। बस आपको ऊपर वाले स्टेप्स फॉलो करने होंगे। मैं उदाहरण के तौर पर जैसे फोटो में जहाँ जहाँ add Gadget वहां वहां आप एड्स लगा सकते हो। बस आपको वाले स्टेप्स फॉलो करे।




उम्मीद करता हु की आप लोग को समझ में आ गया होगा की ब्लॉगर में एड्स कैसे लगाते है। आपके ब्लॉगर में एड्स दिख भी रही होगी।

२) ब्लॉगर में फिक्स्ड एड्स (Fixed ads) कैसे लगाते है ?
Blogger me fixed ads kaise lagate hai ?
ब्लॉगर में फिक्स्ड एड्स Fixed ads लगाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

स्टेप्स -१ सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर में लॉगिन हो जाइये। 


स्टेप-२ अब ब्लॉगर के मेनू बार से लेआउट सेक्शन पर क्लिक कीजिये। ( जैसा निचे फोटो में है )


स्टेप्स -३  अब ऐड ए गैजेट बटन पर क्लिक करे। 




स्टेप्स -४ अब (HTML/ Java Scrpit) के आगे दिए गए (+) बटन पर क्लिक करे। 

स्टेप्स -५ अब आप अपने एडसेंस के अकॉउंट में लॉगिन हो जाये 
स्टेप्स-६ उसके बाद (१) मेनू बार से एड्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करे 
                                (२ ) फिर बाई एड्स यूनिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। 
                                (३ ) फिर डिस्प्ले एड्स वाले आइकॉन पर क्लिक करे। 

स्टेप्स -७ अब 
१) अड़ यूनिट का कोई नाम दे 
२) Ad साइज ऑप्शन पर क्लिक करे। 
३) वहां से फिक्स्ड ऑप्शन पर क्लिक करे। 


स्टेप्स -८ अब अपनी एड्स की साइज को सेलेक्ट करे। 
स्टेप्स -९ अब निचे दिए गए क्रिएट बटन पर क्लिक करे। 

स्टेप-१० अब कॉपी कोड snippet पर क्लिक करे। 
स्टेप-११ अब कोड को जो गजट ऐड किये थे(स्टेप-४ में ) उसमे पेस्ट करके सेव बटन पर क्लिक कर दे। 
स्टेप- १२ अपने ब्लॉगर साइट को ओपन करे और देखे की जो अड़ आपने लगाया है वो दिख रहा है की नहीं। 
दोस्तों उम्मीद करता हु की आपके ब्लॉग में एड्स दिखने लगी होंगी। 
नोट : दोस्तों मैं आपको सलाह दूंगा की आप अपनी ब्लॉग में ज्यादा'से ज्यादा रेस्पॉन्सिव एड्स ही लगाए। उससे ये फायदा होता है की कोई भी आपकी साइट मोबाइल में खोलता है तो जो एड्स आपने ऐड किये है वो मोबाइल में भी दीखता है ,
लेकिन आपने अगर फिक्स्ड एड्स लगाया है , और वो एड्स आपकी मोबाइल की स्क्रीन में फिट नहीं होता तो एड्स नहीं दिखेगा। 

इस आर्टिकल में हम लोगों ने देखा की ब्लॉगर में एड्स कैसे लगाते है , वो भी दो तरीको से  ब्लॉगर में रेस्पॉन्सिव एड्स कैसे लगाते है और दूसरा ब्लॉगर में फिक्स्ड एड्स कैसे लगाते है। 



इसे भी पढ़े ब्लॉगर पोस्ट के बीच में एडसेंस के एड कैसे लगाए ? 
इसे भी पढ़े  :  ब्लॉगर के साइडबार  में स्टिकी एड कैसे लगाते है
इसे भी पढ़े : ब्लॉगर के फूटर में स्टिकी एड् कैसे लगाते है ?


टैग्स : ब्लॉगर में एड्स कैसे सेट करे  , ब्लॉगर में एड्स कैसे लगाते है  , ब्लॉगर में एड्स कैसे लागए 



Post a Comment

0 Comments