ब्लॉगर के साइडबार में स्टिकी एड् कैसे लगाते है ? Blogger ke Sidebar Me sticky Ads Kaise Lagate Hain ?

ब्लॉगर के साइडबार में स्टिकी एड् कैसे लागए ? 
(Blogger ke sidebar me adsense ke sticky ads kaise lagate hai / lagaye) 
(How To add floating Sticky ads in blogger side bar)

दोस्तों ,
अगर आप भी अपने ब्लॉग के साइडबार में स्टिकी एड लगाने चाहते है और आपको नहीं पता की कैसे लगाते है तो घबराइए नहीं ये पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट में हम बताने वाले है की अपने ब्लॉगर के साइड बार में स्टिकी एड (Sticky ads) कैसे लगाये। आपको  ब्लॉगर(blogger ) के साइड बार में स्टिकी एड (Sticky ads) लगाने के लिए निचे दिए गए कोड को अपने ब्लॉग के ले आउट  (Layout ) सेक्शन के (HTML/java Script) में पेस्ट करने के बाद अपना एडसेन्स का कोड पेस्ट करे। निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। 


इसे भी पढ़े :ब्लॉगर के फूटर में स्टिकी एड् कैसे लगाते है ?
इसे भी पढ़े :ब्लॉगर पोस्ट के बीच में एडसेंस के एड कैसे लगाए ? 




ब्लॉगर के साइडबार में स्टिकी एड् लगाने के लिए कोड -
Display floating ads in left or right sidebar of blog website just copy and paste the code  
<style scoped='' type='text/css'>
.fixed-leftSd,.fixed-rightSd{position:fixed;top:60px;width:160px;height:600px;z-index:9999;transform:translateZ(0)}
.fixed-leftSd{left:0}
.fixed-rightSd{right:0}
.close-fixedSd{position:absolute;width:140px;height:15px;line-height:15px;font-size:11px;font-weight:400;top:-15px;left:0;text-align:center;background:#e0e0e0;color:# #666;padding:5px 0;cursor:pointer}
@media screen and (max-width:600px){.fixed-leftSd,.fixed-rightSd{display:none;visibility:hidden;}}
</style>
<div class="fixed-leftSd">
<div aria-label="Close Ads" class="close-fixedSd" role="button" tabindex="0" onclick="this.parentElement.style.display=&quot;none&quot;">

</div>
<!--Enter Ads Code-->

</div>
<div class="fixed-rightSd">
<div aria-label="Close Ads" class="close-fixedSd" role="button" tabindex="0" onclick="this.parentElement.style.display=&quot;none&quot;">
CLOSE ADS
</div>
<!--Enter Ads Code-->
</div>

आपको ऊपर दिए गए इस कोड को अपने Html/java script वाले भाग में पेस्ट करना है जिसका पूरा तरीका निचे दिया गया है आप पूरे स्टेप को फॉलो करे जिससे आसानी से आपके (blogger)ब्लॉगर के साइडबार (sidebar)में भी (sticky ads)एड दिखने लगे। 

स्टेप-१  सबसे पहले अपने ब्लॉगर के लेआउट () सेक्शन पर क्लिक करे। 




स्टेप-२ अब Add a Gadget पर  क्लिक करे। 




स्टेप-३ अब HTML /Java Script के सामने दिये (+) आइकॉन पर क्लिक करे।




स्टेप -४ अब ऊपर दिए गए कोड को बॉक्स में पेस्ट करे। 





स्टेप-५  अब आपको अपने एडसेंस के अकाउंट में लॉगिन होना है और एक एड यूनिट क्रिएट करना



स्टेप-६ अब आपको एडसेन्स के कोड को कॉपी करना है




स्टेप-७ और अपने ब्लॉगर में जाना है और जो आपने (HTML /java script ) का  gadget एड किया था उसके कोड में  एडसेंस के इस कोड को पेस्ट कर दीजिये।(जहाँ लिखा है <!--Enter Ads Code--> उसके निचे ही कोड पेस्ट करे )




स्टेप-८ उसके बाद सेव बटन पर क्लिक कर दे।



अब आप अपने ब्लॉग को गूगल में सर्च करे आपको ब्लॉगर के साइड बार में स्टिकी एड् दिखने लगेगा।

महत्वपूर्ण बाते :

  • आपको सही ढंग से साइड बार स्टिकी कोड को पेस्ट करना है। 
  • एडसेन्स का कोड ऐड करते समय ध्यान रहे आप कोड को निर्धारित जगह पे पेस्ट कर रहे है 

उम्मीद है की आपको आपके ब्लॉग के साइडबार में एड दिखने लगी होंगी। अगर आपके कुछ सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बातये।


इसे भी पढ़े :ब्लॉगर के फूटर में स्टिकी एड् कैसे लगाते है ?
इसे भी पढ़े :ब्लॉगर पोस्ट के बीच में एडसेंस के एड कैसे लगाए ? 

टैग : ब्लॉगर के साइडबार में फ्लोटिंग एड कैसे लगाए , ब्लॉगर के साइडबार में स्टिकी एड , ब्लागस्पाट ब्लॉग के साइडबार में स्टिकी एडसेंस एड कैसे लगाए  , साइडबार एड के लिए कोड ,

Post a Comment

0 Comments