ब्लॉगर के साइड बार में एड्स कैसे लगाते हैं ? Blogger Ke Sidebar Me Ads Kaise Lagate hain

ब्लॉगर के साइड बार में एड्स कैसे लगाते हैं ?
Blog ke sidebar me ads kaise lagaye ?
नमस्कार दोस्तों 
क्या आप एक ब्लॉगर है और आपके पास एडसेंस का अप्रूवल भी है लेकिन आपकी समझ में नहीं आ रहा है की उसको कैसे अपने ब्लॉगर के साइडबार में लगाए। इस आर्टिकल में मई आपको बताऊंगा की कैसे ब्लॉगर के साइड बार में एडसेंस के एड्स को लगते है। आप निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को बस फ़ॉलो करे। 

ब्लॉगर के साइडबार में एडसेन्स के एड्स कैसे लगाये ? Blogger ke side bar me adsense ke ads kaise lagyaye ?
दोस्तों ब्लॉगर में एड्स लगाने के दो तरीके होते होते है एक तो आप एडसेंस के कोड को कॉपी पेस्ट करके लगाते है और दूसरा आप एडसेंस यूनिट को ऑन करके लगाते है। तो चलिए देखते है की अडसेंसे के एड्स साइड बार में कैसे ऐड किया जाता है।
Blogger Ke Sidebar Me Ads Kaise Lagate hai

पहला तरीका - ब्लॉगर के साइड बार में एड्स लगाने का 
(एडसेंस का गैजेट ऐड करके)

स्टेप्स-१ सबसे पहले आप अपने में लॉगिन हो जाइये 
स्टेप-२ अब ब्लॉगर के मेनू बार से लेआउट सेक्शन पर क्लिक कीजिये ( जैसा निचे फोटो में है )


स्टेप्स -२ अब ऐड ए गैजेट बटन पर क्लिक करे। 


स्टेप्स-३ अब एडसेंस आप्शन के सामने दिए गए (+) बटन पर क्लिक करे। 


स्टेप्स -४ अब सेव बटन पर क्लिक कीजिये। (दोस्तों गूगल पहले से ही रेस्पॉन्सिव एड्स फॉर्मेट देता है अगर आपको एड्स का साइज काम या ज्यादा करना चाहते है तो सबसे ऊपर जहां फॉर्मेट लिखा है वहां दिए गए ऑप्शन में से अपने पसंद का फॉर्मेट भी चुन सकते है लेकिन मै आपको कहूंगा आप कुछ भी छेड़छाड़ न करे ) 

स्टेप-७ अब सेव ाररेंग्मेंट बटन पर क्लिक करे। 

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप कितने भी एड्स साइडबार में  लगा सकते है। 


जैसे ही आप सेव पर क्लिक करते है इसका मतलब ये है की आपका एड्स लग गया है अब आप अपने ब्लॉग को खोलिये और चेक करे की ऐड दिख रहा है की नहीं। 
उम्मीद करता हु की आपके ब्लॉग के साइड बार में एड्स दिखना शुरू हो गया होगा। 

साइड बार में लगे एड्स को ऊपर निचे अपने पसदं से कैसे लगाए ?

दोस्तों आप चाहते है की सबसे पहले मेरे पॉपुलर पोस्ट दिखे उसके बाद एक ऐड फिर मेरे सोशल मीडिया के लिंक फिर ऐड या जैसा आप चाहते हो। इसको करने के लिए आपको कुछ करना नहीं है बस दिए गए गजट को अपने माउस से सेलेक्ट कर लीजिये फिर उस गैजेट को जिसके निचे या ऊपर लगाना चाहते है लगा सकते है।

स्टेप-१ आप जिस गैजेट को ऊपर निचे ले जाना चाहते है माउस को उसके कर ले जाये 

स्टेप-२ अब माउस के दाहिने बटन पर क्लिक किये रहे और माउस को धीरे से सरकाये और उस जगह पर ले जाकर छोड़े जहां पर उस गजट को लगाना है। 


दूसरा तरीका - ब्लॉगर के साइडबार में एड्स लगाने का 
(HTML/Java Script का गैजेट ऐड करके )

Post a Comment

1 Comments

  1. ब्लॉगर के साइड बार में एड्स कैसे लगाते हैं ?
    Link- https://thegramin.blogspot.com/2020/07/how-to-set-ads-in-blogger-sidebar.html

    ReplyDelete