ब्लॉगर में पोस्ट कैसे लिखते है ? और पब्लिश करते हैं?

ब्लॉगर में पोस्ट कैसे लिखे और पब्लिश करे ?(नये वाले इंटरफ़ेस )
Blogger me post kaise likhte hain ?
नमस्कार ,
दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने देखा की ब्लॉगर में अकाउंट कैसे बनाते है ,अकाउंट तो बनाने आ गया लेकिन अब उसमे पोस्ट को कैसे लिखे कैसे पोस्ट करे अभी ये सब नहीं सीखा है। इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा की ब्लॉगर में पोस्ट कैसे लिखते है और पब्लिश करते है। इस आर्टिकल को दो भागो में बाँट दिया है पहले भाग में हम लोग देखेंगे की पोस्ट कैसे लिखते है और दूसरे भाग में देखेंगे की उसको पब्लिश कैसे करते है।

भाग १- ब्लॉगर में पोस्ट कैसे लिखते है। (Blogger me post kaise likhte hain)
दोस्तों , ब्लॉगर पर पोस्ट लिखने की लिए नीचे  कुछ स्टेप दिए गए है बस आपको उनको फॉलो करना है।

स्टेप-१ सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर में लॉगिन हो जाये। 

स्टेप-२ अब निचे दिए गए (+) बटन पर क्लिक करे।

स्टेप-३ अब टाइटल वाले बॉक्स में अपने ब्लॉग का टाइटल डाले जिसके उपर आप पोस्ट लिखने जा रहे है। (दोस्तों आपको ऐसा टाइटल सेलेक्ट करना है जो seo फ्रेंडली हो क्योकि ब्लॉगर में आप जो टाइटल डालते है वही आपके ब्लॉग का URL बनता है। )




स्टेप-४  अब आप निचे दिए गए टेक्स्ट एरिया में अपना पोस्ट लिखे। 




भाग-२ ब्लॉगर में पोस्ट को पब्लिश कैसे करते है ? (Blogger me post kaise publish karte hain)

स्टेप-१ ब्लॉगर में पोस्ट को पब्लिश करने के लिए ऊपर दिए गए पब्लिश बटन पर क्लिक करे।



ब्लॉगर डैशबोर्ड की जानकारी :

ब्लॉगर के कुछ जरुरी चीज जो आपको पता होना चाहिए।


प्रश्न : ब्लॉगर में ब्लॉग का टायटल कहां डालते है ?
उत्तर : ब्लॉगर पोस्ट में टायटल डालने के लिए ऊपर फोटो में जहां (१) है  वहां डालते है

प्रश्न : ब्लॉगर में पोस्ट को प्रीव्यू कैसे करते हैं ?(प्रीव्यू का मतलब है की पोस्ट पब्लिश  होने के बाद पोस्ट कैसे दिखेगा )
उत्तर : ब्लॉगर में पोस्ट को पब्लिश करने से पहले जाँच की प्रकिया को प्रीव्यू कहते है। ब्लॉगर में पोस्ट को प्रीव्यू करने के दो तरीके है। पहला : प्रीव्यू बटन (२) पर क्लिक करके  दूसरा : प्रीव्यू बटन के बगल में बटन जो तीरभुज जैसा दिख रहा है वहां पर क्लिक करने के बाद प्रीव्यू पोस्ट (३)पर क्लिक करे।


Post a Comment

0 Comments