ब्लॉगर में सभी पोस्ट के बीच में एडस कैसे लगाते है ? Blogger Ke Sabhi post me Ads Kaise Lagate hain ?

ब्लॉग पोस्ट के बीच में एडसेंस के एड ADS कैसे लगाते है ?
Blogger Blog post ke beech me adsense ke ads kaise lagaye


दोस्तों,
आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगो को बताऊंगा की कैसे आप अपने ब्लॉगर blogger के सभी पोस्ट में एड ads लगाएंगे। किसी भी ब्लॉग blogs  में आप एड ads ऊपर , बीच में तथा निचे लगा सकते है। वैसे तो ब्लॉग पोस्ट के अंदर एड्स लगाने के बहोत तरीके है में आपको सबसे सरल तरीका बताऊंगा आपको बस निचे बताये गए स्टेप्स steps को फॉलो करे।

इसे भी पढ़े : ब्लॉगर के साइडबार  में स्टिकी एड कैसे लगाते है ?

ब्लॉग के सभी पोस्ट में एडसेंस के एडADS  कैसे लगाते है ?
Blogger ke sabhi post me adsense ke ads kaise lagate hai ?

अपने ब्लॉगर ब्लॉग के सभी पोस्ट में एड्स लगाने के लिए निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे।
(निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने से पहले आप अपने एडसेंस के अकाउंट से एक एड यूनिट बना ले जिसका कोड स्टेप्स ५ में लगेगा )

स्टेप-१ सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर में लॉगिन हो जाइये। 

स्टेप-२ अब ब्लॉगर के साइड मेनू से थीम ऑप्शन पे क्लिक कीजिये। 



स्टेप्स -३ अभी एडिट  edit html बटन पे क्लिक करे। 



स्टेप-४ अब आप दिए गए कोड के अंदर कहीं  पर भी क्लिक करे और अपने कीबोर्ड (keyboard) से (CTRL+F) बटन को दबाये , और दिए गए सर्च बॉक्स में <data:post.body/> को पेस्ट करे हुए कीबोर्ड से एंटर Enter दबाये। 


स्टेप्स -५ अब आपको निचे दिए गए कोड को <data:post.body/> के ऊपर पेस्ट करना है।
(नोट: अगर आपको <data:post.body/> २ या ३ जगह दिखे तो आपको दूसरे वाले के ही ऊपर पेस्ट करना है )

<b:if cond='data:blog.pageType == &quot;item&quot;'> <div align="center"> 
<!--Adsense Code -->

. </div> </b:if>

स्टेप -६ अब अपने गूगल अडसेंसे के कोड को कॉपी करे और जहाँ  लिखा है <!--Adsense Code --> उसके निचे पेस्ट करे दे। 



स्टेप-७ अब सेव थीम बटन पर क्लिक करे। 

अब अपने ब्लॉग की साइट को गूगल में सर्च करे और देखे की एड आपके पोस्ट के बिच में लगी हुए आ रही है की नह ी।


ब्लॉग पोस्ट के ऊपर और निचे एड्स (ADS ) कैसे लगाते है ?
Blogger post ke upar niche ads kaise lagate hai ?

अगर आप चाहते है की आपके ब्लॉगर के सभी ब्लॉग पोस्ट के टाइटल के निचे और ब्लॉग के सबसे निचे भी गूगल का ऐड दिखे तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
(निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने से पहले आप अपने एडसेंस के अकाउंट से एक एड यूनिट बना ले जिसका कोड स्टेप्स ५ में लगेगा )

स्टेप-१ सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर में लॉगिन हो जाइये। 

स्टेप-२ अब ब्लॉगर के साइड मेनू से थीम ऑप्शन पे क्लिक कीजिये। 



स्टेप्स -३ अभी एडिट  edit html बटन पे क्लिक करे। 



स्टेप-४ अब आप दिए गए कोड के अंदर कहीं  पर भी क्लिक करे और अपने कीबोर्ड (keyboard) से (CTRL+F) बटन को दबाये , और दिए गए सर्च बॉक्स में <data:post.body/> को पेस्ट करे हुए कीबोर्ड से एंटर Enter दबाये। 


स्टेप्स -५ अब आपको अपने गूगल एडसेंस के कोड कोकॉपी करना है और  <data:post.body/> के ऊपर और निचे पेस्ट कर देना पेस्ट करना है।
(नोट: अगर आपको <data:post.body/> २ या ३ जगह दिखे तो आपको तीसरे वाले के ही ऊपर और निचे एडसेंस के कोड को  पेस्ट करना है )

स्टेप-७ अब सेव थीम बटन पर क्लिक करे।



उम्मीद करता हु की यह पोस्ट " ब्लॉगर पोस्ट के बीच में एडसेंस के एड कैसे लगाए ? " आपके लिए सहायक होगी। अगर आपके कोई सुझाव  या सवाल हो तो हमे कमेंट करके बातये।



इसे भी पढ़े : ब्लॉगर के साइडबार  में स्टिकी एड कैसे लगाते है ?


टैग्स: ब्लॉगर पोस्ट के बीच में एडसेंस के एड कैसे लगाए , ब्लॉगर के सभी पोस्ट में एड्स कैसे लगाये 
blogger ke sabhi post me ads kaise lagate hai

Post a Comment

1 Comments